मैनपुरी, फरवरी 23 -- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में चलाए जा रहे पीडीए पखवाड़ा के तहत रविवार को विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शमशेरगंज में पीडीए पंचायत का आयोजन हुआ। सपा नेता पूर्व जिपं सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा कि जिले के सभी सरकारी अस्पताल सिर्फ रेफर सेंटर बनकर रह गए हैं। लोगों को बेहतर उपचार नहीं मिल पा रहा है। विकसित भारत के नाम पर भाजपा ने लोगों को झूठी तस्वीर दिखाई। केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों को लेकर सचेत किया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के हर मोर्चे पर फ्लॉप साबित हुई है। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष अमरुद्दीन, रामपाल यादव, लालू यादव, कमरुद्दीन, अमरुद्दीन, आजाद खान, मुन्ना खान, डा. भोपाल शाक्य, रामनरेश बाथम, श्याम करन, अमित कठेरिया, विद्याराम मुनीम, शाहबुद्दीन खान, विजय कठेरिया, अजब सिंह यादव, अखिलेश पाल, संजू या...