बिहारशरीफ, जनवरी 24 -- अक्षर आंचल योजना : जिले के सभी शिक्षा सेवकों और तालीमी मरकजों को मिलेगा स्मार्ट फोन जिले को उपलब्ध करायी गयी राशि, हर शिक्षा सेवक को मिलेगा 10 हजार साक्षरता केंद्र में पढ़ने वाली बच्चों की तस्वीर विभाग को भेजने में होगी सहूलियत जिले में चलाए जा रहे हैं 533 बुनियादी साक्षरता केन्द्र, सामग्री के लिए भी मिलेगी राशि फोटो : साक्षरता केन्द्र : बिहारशरीफ में बुनियादी साक्षरता केन्द्र में पढ़ाई करते नौनिहाल। (फाइल फोटो) बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। महादलित, दलित एवं अल्पसंख्यक अतिपिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत जिले के साक्षरता केन्द्र में तैनात शिक्षा सेवकों व तालीमी मरकजों को स्मार्ट फोन की खरीदारी करने के लिए 10 हजार तो शिक्षण सामग्री के लिए प्रति केन्द्र 12 हजार रुपये दिए जाएंगे। जन शिक्षा निदेशालय द्वारा जिले क...