मधुबनी, नवम्बर 10 -- मधुबनी,नगर संवाददाता। मधुबनी जिले के सभी 10 विधानसभा में बीते दो चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हुई है। 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में हर विधानसभा में तीन से पांच फीसदी वोट प्रतिशत बढ़ा है। इसबार के सबसे दिलचस्प सीट बेनीपट्टी विधानसभा में 2015 में सिर्फ 49.7 प्रतिशत मतदान हुआ था, हालांकि 2020 में मतदान प्रतिशत में करीब पांच फीसदी का इजाफा हुआ था। वहीं 2015 में सबसे अधिक लौकहा विधानसभा में 59.7 प्रतिशत मतदान हुआ था। 2020 में भी 64.7 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। हालांकि 2020 के चुनाव में बाबूबरही विधानसभा में सबसे अधिक 65.2 प्रतिशत मतदान हुआ था। खजौली में 64 प्रतिशत और हरलाखी में 61.1 प्रतिशत मतदान हुआ था। ऐसे में इसबार लगतार जिला प्रशासन की ओर से गांव-गांव में चले मतदा...