अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों का शत-प्रतिशत भौतिक सत्यापन के बाद सूचियों का प्रकाशन करा दिया गया है। 13 नवंबर तक आमजन आपत्ति व सुझाव दर्ज करा सकते हैं। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विजय शर्मा ने बताया कि 71-खैर (अजा), 72-बरौली, 73-अतरौली, 74-छर्रा, 75-कोल, 76-अलीगढ़ एवं 77-इगलास (अजा) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों की सूचियों का सोमवार को आलेख्य प्रकाशन करा दिया गया है। प्रकाशित सूची डीईओ की बेवसाइट पर प्रदर्शित है। विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में अवस्थित मतदेय स्थलों के संबंध में यदि जन सामान्य को कोई आपत्ति या सुझाव हो तो 13 नवंबर 2025 तक अपने क्षेत्र की तहसील के उप जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन कार्या...