बिहारशरीफ, नवम्बर 19 -- बिहारशरीफ। समग्र शिक्षा के डीपीओ शाहनवाज ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जिले के सभी कॉम्प्लेक्स रिसोर्स सेंटर को पूरी तरह क्रियाशील करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। गुरुवार को ऑनलाइन बैठक होगी। प्रत्येक प्रखंड क्षेत्र के निर्धारित कॉम्प्लेक्स सेंटर के प्राचार्यों को अपने-अपने सेंटर से ही ऑनलाइन कार्यशाला में जुड़ना होगा। बैठक में सेंटरों को सक्रिय करने, शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा और आगामी कार्ययोजना पर चर्चा की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...