शाहजहांपुर, नवम्बर 14 -- = जिले के 257 मीटर रीडरों की होगी जांच शाहजहांपुर,संवाददाता। पुवायां डिवीजन के सिंधौली क्षेत्र में एक के बाद एक कई मीटरों में रीडिंग स्टोर मिलने के मामले ने अब अधीक्षण अभियंता की ओर से सभी मीटर रीडर की जांच के लिए कहा गया है, जिसके बाद कर्मियों हड़कंप मचा हुआ है। जिले के हर मीटर रीडर ने कितने बिल निकाले, किस लोकेशन से रीडिंग डाली, किस समय अपडेट किया, इन सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जाएगी। निगम की आईटी टीम डेटा एनालिसिस के द्वारा रीडरों की गतिविधियों को ट्रैक करेगी। जिसके बाद रीडिंग में गड़बड़ी या किसी प्रकार की फर्जीवाड़े की जांच हो सके। सिंधौली क्षेत्र में लगातार कई मीटरों में गलत या पूर्व-स्टोर रीडिंग मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। निगम के अधीक्षण अभियंता जागेश कुमार ने बताया कि यदि किसी भी रीडर द्वारा घ...