जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। मतदान प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष एवं विश्वसनीय बनाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। इस व्यवस्था के तहत प्रत्येक मतदान केंद्र पर मतदान के दिन लाइव वेबकास्टिंग कैमरा स्थापित किए जाएंगे, जिससे मतदान प्रक्रिया की वास्तविक समय में निगरानी की जा सके। इस वेबकास्टिंग व्यवस्था की सीधी निगरानी भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार, पटना के साथ-साथ संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह- जिला पदाधिकारी द्वारा भी की जाएगी। इस तकनीकी व्यवस्था से मतदान प्रक्रिया में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी पर तत्काल कार्रवाई की जा सकेगी। साथ ही यह प्रणा...