छपरा, जून 26 -- छपरा हमारे संवाददाता । जिले के कुछ महत्वपूर्ण आभूषण दुकानों व बैंकों की रेंडम चेकिंग व सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गईl बैंक में आए कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की गई। शहर के डाक बंगला रोड स्थित प्रतिष्ठित व सोना चांदी की दुकान के बाहर सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा टाउन थाना इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने लिया। वहां तैनात पुलिस पदाधिकारी और जवानों को विशेष रूप से अलर्ट रहने का निर्देश दिया l एसएसपी के निर्देश पर गुरुवार को पुलिस पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्र में रेंडम बैंक चेकिंग किये। शहरी तथा देहाती क्षेत्र के बैंक के अंदर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा बैंक में पहुंचे कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई कि बैंक के अंदर किस काम से आए हैं। बैंकों और पेट्रोल पंप तथा व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन...