बहराइच, जून 29 -- बहराइच। जिले के सभी बूथों पर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। विधायक सुभाष त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत रुकनापुर में आयोजित चौपाल में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी। भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया। स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों को निःशुल्क जांच कर दवाएं वितरित की गईं। विधायक ने कहा कि आजादी के समय भारत में एक देश दो निशान दो संविधान और दो प्रधान का स्वर्गीय मुखर्जी ने डटकर विरोध किया था। इसी विरोध के चलते कश्मीर जाते समय उन्हें गिरफ्तार किया गया जहां जेल में साजिशन उनकी हत्या की गई। उन्होंने ग्रामीणों को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण के लिए प्रेरित ...