शामली, नवम्बर 23 -- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम अरविंद कुमार चौहान के निर्देश पर रविवार को जनपद के सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने तैनात होकर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान का कार्य सम्पन्न किया। सुबह से ही शहर तथा देहात क्षेत्रों के बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहे और मतदाताओं को विभिन्न श्रेणियों के एसआईआर फार्म उपलब्ध कराए। वही ग्रामीण व बिना पढे लिखे मतदाताओं को फार्म भरने में परेशानियां हो रही है। जिसमें उन्होने बीएलओ पर कोई सहयोग न किए जाने का आरोप लगाया है। रविवार को जिलेभर के समस्त बूथों पर डीएम के निर्देश पर बूथ लेवल अधिकारियों ने तैनात होकर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया। अभियान के दौरान बीएलओ ने मतदाताओं को संबंधित फार्म वितरित किए। बड़ी संख्या में नागरिकों ने बीएलओ की उपस्थिति में अपने फार्म भरकर...