जमुई, अगस्त 20 -- जमुई । हिन्दुस्तान संवाददाता मंगलवार को बिहार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संघ के द्वारा जमुई जिला अंतर्गत सहकार भवन जमुई में सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग द्वारा काला पट्टी लगाकर सहकार भवन जमुई के प्रांगण में एक दिवसीय सांकेतिक धरना सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहकारिता प्रसार पदाधिकारी कर रहे थे। जिले के सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी द्वारा पूर्वाह्न 10 बजे से संध्या 5 बजे तक अपनी मांगों के समर्थन में एक जूटता का परिचय देते हुए सभी प्रखंडों से जिला मुख्यालय जमुई में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया गया। यह बिहार राज्य अंतर्गत सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी संवर्ग के द्वारा सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। सहकारिता प्रसार पदाधिकारी की मांग इस प्रकार है। धान अधिप्राप्ति ...