पूर्णिया, मई 4 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला अंतर्गत सभी प्रखंडों में दिव्यांगता पहचान शिविर कैंप का आयोजन विभिन्न विभागों एवं कार्यालय द्वारा आपसी समन्वय एवं सहयोग से संपन्न किया जाना निर्धारित है। प्रखंडों में कैंप के सफल आयोजन हेतु जिला स्तर पर सभी सहायक निदेशक दिव्यांगता सशक्तिकरण को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। प्रखंड स्तरीय कैम्पों से जिला स्तर पर गठित मेडिकल बोर्ड में उपस्थित होने के लिए रेफर किए गए बच्चों को उक्त मेडिकल बोर्ड तक पहुंचने का निर्देश दिया गया है। असैन्य शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को 5 मई से 15 मई 2025 के बीच प्रखंडों में कैम्प के आयोजन के लिए रोस्टर का निर्धारण करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ जिला स्तर पर दिव्यांग बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड का गठन करने का निर्देश भी द...