दुमका, दिसम्बर 6 -- दुमका। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में हंस फाउंडेशन द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने प्रखंडवार स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली। बैठक में हंस फाउंडेशन द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 10 प्रखंडों में मोबाइल मेडिकल वैन संचालित की जा रही है, जिनमें मेडिकल ऑफिसर, एएनएम एवं फार्मासिस्ट मौजूद रहते हैं। बताया गया कि जिले में अब तक 132 ओपीडी सत्र आयोजित किए गए हैं, जिनमें 5,414 लोगों का उपचार किया गया है। इसके अतिरिक्त 85 स्कूल अवेयरनेस कार्यक्रम भी संचालित किए गए, जिनका बच्चों और ग्रामीण समुदाय को सीधा लाभ मिला है। उपायुक्त ने कहा कि मोबाइल मेडिकल वैन के माध्यम से जिले के दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कर...