औरंगाबाद, सितम्बर 25 -- औरंगाबाद, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिजली बिल सुधार एवं अन्य शिकायतों के निवारण हेतु प्रखंड स्तर पर गुरुवार को विशेष कैम्प का आयोजन किया जाएगा। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को सुविधा देने के मद्देनजर सभी प्रखंड स्तर पर विशेष कैम्प लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार गुप्ता ने बताया कि शीर्ष मुख्यालय के निर्देश के अनुपालन में प्रखंड स्तर पर विशेष शिविर लगाकर उपभोक्ताओं का बिजली बिल एवं अन्य शिकायतों का त्वरित निवारण किया जाना है। घरेलू विद्युत कनेक्शन पर 125 यूनिट मुफ्त बिजली को लेकर यदि किसी प्रकार का संशय हो तो शिविर में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...