औरंगाबाद, जनवरी 28 -- जिले के सभी प्रखंडों में 15-15 लख रुपए की लागत से जननायक कर्पूरी स्मृति भवन का निर्माण कराया जाएगा। ये बातें औरंगाबाद सांसद अभय कुशवाहा ने मंगलवार को मदनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित धर्मदास बाबा परिसर में आयोजित कर्पूरी जयंती समारोह की सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर किसी व्यक्ति का नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा है। उनकी नीति व सिद्धांतों पर चलकर समाजिक ताना-बाना को बनाए रखना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार आई तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल और ट्रामा सेन्टर का निर्माण औरंगाबाद में करेया जाएगा। कर्पूरी विचार विकास मंच भवन का जीर्णोद्धार किया जाएगा। कर्पूरी ठाकुर विचार विकास मंच व राष्ट्रीय नाई महासभा जिलाध्यक्ष विनोद कुमार ठाकुर ने नाई समाज को अनुसूचित जाति की सूची में ...