गुमला, नवम्बर 19 -- गुमला। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश पर झारखंड शिक्षा परियोजना, गुमला द्वारा जिले के सभी 12 प्रखंडों में टीचर नीड असेसमेंट 18 से 20 नवंबर तक दो पालियों में आयोजित किया जा रहा है। जिले के सभी प्राथमिक, मध्य, उच्च व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए इस टेस्ट में भाग लेना अनिवार्य किया गया है।इस आकलन का उद्देश्य शिक्षकों की विषयवार दक्षता, प्रशिक्षण की वास्तविक जरूरत और शिक्षण गुणवत्ता का आकलन करना है। परिणामों के आधार पर विभाग द्वारा जरूरत-आधारित प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे, जिससे शिक्षकों की पेशेगत क्षमता बढ़े और विद्यार्थियों के अधिगम स्तर में सुधार हो सके। 19 नवंबर की प्रथम पाली में 571 में से 537 शिक्षकों की सहभागिता दर्ज की गई।जिले के सभी प्रखंडों में स्थापित परीक्षा केंद्रों में शिक्षक मोब...