नवादा, जुलाई 5 -- नवादा,निज प्रतिनिधि खेल प्रतिभा खोज योजना के तहत प्रखंड स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन जिले में 5 जुलाई शनिवार से शुरू होगा। यह कार्यक्रम 8 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में उन्हीं छात्र-छात्राओं को भाग लेने की अनुमति होगी जो पूर्व में सीआरसी स्तर पर चयनित हो चुके हैं और मशाल पोर्टल पर निबंधित हैं। जिले में इस खेल प्रतियोगिता में करीब 10 हजार विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है। मशाल प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा विभाग, खेल विभाग और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की ओर से किया जा रहा है। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा के सचिव-सह-निदेशक ने दिशा-निर्देश जारी किया है। जिला स्तर पर आयोजन की जिम्मेदारी जिला पदाधिकारी को दी गई है, जो प्रतियोगिता स्थल का चयन एवं तैयारी करेंगे। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए सभी निर्...