पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय आर्ट गैलरी सह ऑडीटोरियम में शनिवार को शिक्षा विभाग के द्वारा सक्षमता-2 पास विशिष्ठ शिक्षकों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर नियुक्ति प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम कुंदन कुमार व आरडीडीई शाहिद परवेज ने संयुक्त रूप से आयोजित किया। इस मौके पर प्रभारी डीईओ प्रफुल्ल कुमार मिश्रा व डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान कौशल कुमार और डीपीओ एमडीएम मौजूद रहे।आर्ट गैलरी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिले के 100 विशिष्ठ शिक्षकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। वहीं जिले के सभी प्रखंडों में 1483 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया,जिसमें कक्षा 6 से 8 के 51, कक्षा 9 व 10 के 58, कक्षा 11 व बारहवीं के 12 व कक्षा 1 से 5 तक के 1393 शिक्षक शामिल हैं। -डीएम ने कराया जि...