लातेहार, जून 23 -- लातेहार, प्रतिनिधि। जिले के सभी प्रखंडों में किसानों के लिए सरकारी बीज उपलब्ध करा दिया गया है। किसान अपनी सुविधानुसार अपने प्रखंड से अनुदानित दर पर सरकारी बीज ले सकते हैं। जानकारी जिला कृषि पदाधिकारी अमृतेश कुमार सिंह ने दी।उन्होंने कहा कि ब्लॉकचैन के जरिए क्लस्टर का चयन कर जरुरतमंद किसानों के बीच सरकारी बीज का वितरण किया जाना है। वहीं डीएओ सिंह ने अबतक ब्लॉकचेन के माध्यम से कुल 20 किसानों के बीच सरकारी बीज का वितरण किए जाने की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...