सीतामढ़ी, जनवरी 2 -- सीतामढ़ी। सहकारिता विभाग नये वर्ष में नई योजनाओं को धरातल पर उतारने में जुट गई है। जिसके तहत जिले के सभी पैक्सों में बड़े स्तर पर सदस्यता सह जागरूकता अभियान व योजना आच्छादन अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक पैक्स में कम से कम 50 से 100 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी हरि शंकर कुमार ने बताया कि यह अभियान ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और किसानों को सहकारी तंत्र से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू किया जा रहा है। 31 जनवरी तक चलेगा अभियान : अभियान की शुरुआत 02 जनवरी से होगी और यह 31 जनवरी तक चलेगा। इस दौरान पैक्स स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएंगे। जहां किसानों, भूमिहीन मजदूरों और ग्रामीण युवाओं को सदस्यता के लाभ बताए जाएंगे। डीसीओ हरि शंकर प्रसाद ने कहा कि सदस्यता से किसानों को...