सहरसा, मई 12 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंप की शुद्धता की जांच की जाएगी। माप तौल विभाग पेट्रोल पंपों के माप की शुद्धता की जांच करता है। जिससे उपभोक्ताओं को सही मात्रा में तेल की आपूर्ति हो सके। नियमानुसार माप तौल विभाग यह सुनिश्चित करता है कि पेट्रोल पंप सही माप के उपकरणों का उपयोग करें और किसी भी त्रुटि या हेरफेर न करें ताकि उपभोक्ताओं को नुकसान नहीं हो। माप तौल विभाग पेट्रोल पंपों पर उपयोग किए जाने वाले माप उपकरणों में जैसे, नोजल, मीटरिंग सिस्टम की जांच करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेट्रोल पंप द्वारा सही माप द्वारा लोगों को पेट्रोल डीजल दे रहे हैं। जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर माप तौल विभाग द्वारा संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध कार्रवाई कर सकते हैं। पेट्रोल पंप जांच के लिए माप तौल विभाग द्व...