जहानाबाद, दिसम्बर 10 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। डीएम अलंकृता पांडे ने जिले में चल रही विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने का निर्णय लिया है। महीनों से बंद पड़े बुधवारी जांच को उन्होंने फिर से शुरू कराने का निर्णय लिया है। डीएम ने सबसे पहले इसके लिए पीएफ दुकानों को चुना है। बुधवारी जांच के लिए उन्होंने सबसे पहले जन वितरण प्रणाली के तहत संचालित दुकानों का चयन किया। डीएम के निर्देश पर बुधवार को जिले के सभी 88 पंचायतों के सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं की दुकान जांच हुई। हालांकि जांच पदाधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट देर शाम तक दिए जाने की संभावना थी। जांच रिपोर्ट के परिणाम के आधार पर जिलाधिकारी के द्वारा कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र के अलावा डीएम ने शहरी क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों की भी जांच कराई। जांच में ...