समस्तीपुर, जुलाई 14 -- समस्तीपुर। विश्व हिन्दू परिषद की समस्तीपुर जिला की बैठक रविवार को हुई। इसमें जिले की वर्तमान सागंठनिक स्थिति, विगत दिनों जिले में घटित हुई कई घटनाओं पर व्यापक चर्चा की गयी। अध्यक्षता करते हुये जिलाध्यक्ष संजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले के प्रत्येक पंचायतों में 5 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा। इन समितियों के माध्यम से लव जिहाद एवं गोवंश हत्या पर रोक को लेकर ठोस पहल किया जायेग। आगामी 14 अगस्त 2025 को प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय पर अखंड भारत दिवस एवं भारत माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। संचालन जिला मंत्री प्रवीण कुमार साहनी ने किया। मौके पर बजरंग दल जिला संयोजक नीतीश कुमार, जिला मठ मंदिर प्रमुख विजय कुमार शर्मा, जिला सामाजिक समरसता प्रमुख आलोक सिंह राठौड़...