मधेपुरा, मई 25 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।जिले में पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। सभी पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान योजना से आच्छादित करने के लिए 26 से 28 मई तक राज्य सरकार द्वारा विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। डीएम तरनजोत सिंह द्वारा बताया गया कि पूरे राज्य में 26 से 28 मई 2025 तक आयुष्मान कार्ड से वंचित पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया जाएगा। डीएम ने कहा कि जिले में विशेष अभियान की तैयारी पूरी कर ली गयी है। इस विशेष अभियान में जिले के सभी पंचायतोंं, सभी वसुधा केंद्र, सभी उच्च एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सभी प्रखंड कार्यालय में, सभी नगर परिषद और नगर पंचायत, सभी अनुमंडल, सभी स्वास्थ्य उप केद्र, सभी पैक्स के कॉमन सर्विस सेंटर, अनुमंडलीय अस्पत...