बांका, दिसम्बर 8 -- बांका, निज प्रतिनिधि। राज्य सरकार ने कृषि क्षेत्र में बड़ा बदलाव लाने की दिशा में मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट विकास योजना की तैयारी शुरू कर दी है। इसके तहत ग्रामीण हाटों को विकसित करने के साथ ही उसे आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। इसको लेकर सरकार ने कृषि विभाग को अगले पांच वर्षों को ध्यान में रखकर इस योजना का वस्तिृत प्रस्ताव तैयार करने का नर्दिेश दिया गया है। खास ये कि कृषि में महिलाओं की बढ़ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए सरकार मुख्यमंत्री ग्रामीण हाट विकास योजना शुरू कर रही है। इसके तहत ग्रामीण हाटों को महिला अनुकूल और आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। योजना के अनुसार ग्रामीण हाटों में आंतरिक सड़कों का नर्मिाण किया जाएगा। खुले और छज्जायुक्त प्लेटफॉर्म बनाए जाएंगे। शौचालय, बिजली और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था होगी। अस्था...