मधुबनी, जुलाई 14 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। जिले के सभी नहरों का कृषि विभाग एवं लघु सिंचाई विभाग की ओर से सर्वे का कार्य युद्ध स्तर पर हो रहा है। इस कार्य में कृषि विभाग के प्रखंड कृषि पदाधिकारी सभी कृषि समन्वयक के साथ-साथ लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी लगे हैं। दो दिनों में सभी नहरों की मौजूदा स्थिति से जिला प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। डीएम आनंद शर्मा का सख्त निर्देश है कि हर हाल में सभी नहरों के पानी को नहर के अंतिम छोड़ तक पहुंचाएं। अभी तक जिले में मात्र 10, प्रतिशत रोपनी हो पाई है। डीएम के निर्देश के आलोक में सभी संबंधित अधिकारी संयुक्त रूप नहरों की जांच कर रहे हैं। इसकी सघन मॉनिटरिंग को लेकर संबंधित अधिकारियों की वाट्सअप ग्रुप भी बनाया गया है। अल्प वर्षा एवं जिले में धान की रोपनी की स्थिति को देखते हुए डीएम आनंद शर्मा ने इसे गंभीरता से ल...