खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के लोगों के लिए राहत की खबर है। कोसी, बागमती, बूढ़ी गंडक व गंगा नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है। जिला प्रशासन द्वारा शनिवार की शाम के छह बजे मापी की गई जलस्तर की रिपोर्ट के अनुसार कमी आने की बात कही गई। जलस्तर में कमी के बाद भी गंगा नदी खतरे के निशान से छह सेमी अब भी ऊपर बह रही है। हालांकि पिछले 12 घंटे में जलस्तर में 21 सेमी की कमी आई है। गंगा नदी क ा जलस्तर 34.13 मीटर मापी गई है। वहीं कोसी नदी भी खतरे के निशान से 19 सेमी ऊपर बह रही है। पिछले 12 घंटे में चार सेमी जलस्तर में कमी आई है। कोसी नदी का जलस्तर 33.96 मीटर मापी गई है। वहीं बूढ़ी गंडक नदी में भी बीते 12 घंटे में 18 सेमी जलस्तर में कमी आई है। बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर 36.30 मीटर दर्ज की गई है। वहीं बागमती नदी के जलस्तर भी बीते 12 ...