शाहजहांपुर, दिसम्बर 13 -- जिले के सभी थानों में माह के दूसरे शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं का निस्तारण करने की प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान एसपी ग्रामीण दीक्षा भंवरे ने सिंधौली कोतवाली में फरियादियों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके समाधान के निर्देश दिए। समाधान दिवस में सीओ पुवाया प्रवीण मलिक, नायब तहसीलदार पंकज और कोतवाल रविंद्र सिंह भी मौजूद रहे। कई जगह राजस्व अधिकारी अनुपस्थित रहने के कारण कुछ शिकायतें उलझी रहीं। बंडा में आयोजित समाधान दिवस में कोतवाल प्रदीप कुमार राय ने चार फरियादियों की शिकायतें सुनी, जिनमें से दो का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि बाकी मामलों के लिए संबंधित अधिकारियों को जांच कर समाधान कराने के निर्देश दिए गए। तिलहर में आयोजित समाधान दिवस में सीओ ज्योति यादव न...