हापुड़, अक्टूबर 1 -- हापुड़।मिशन शक्ति 5.0 के तहत मंगलवार को जिले के सभी थानों में महाष्टमी के अवसर पर कन्याओं का पूजन करने के बाद उन्हें भोजन कराया गया। इसके बाद उन्हें उपहार आदि देकर थाने का भ्रमण भी कराया गया। साथ ही उनके साथ आए अभिभावकों को भी मिशन शक्ति अभियान और सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। प्रदेश सरकार ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए मिशन शक्ति अभियान संचालित कर रही है। इन दिनों इस मिशन शक्ति का फेज 5.0 चल रहा है। इस अभियान के दौरान पुलिस और प्रशासन के अधिकारी विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कर रहे हैं। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी गांव-गांव, मोहल्लों में जाकर महिला व बालिकाओं की सुरक्षा के साथ साथ प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रही है। । नवरात्र में शुरू हुए अभियान के तहत मंगलवार...