सिमडेगा, नवम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। आदिवासी छात्र संघ के संरक्षक सह संयुक्त आदिवासी मोर्चा के सचिव प्रदीप टोप्पो ने एसपी एम अर्शी से जिले के सभी थाना परिसरों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाने से वर्तमान समय में अपराध नियंत्रण, पारदर्शिता और कानून व्यवस्था सुदृढ होगी। साथ ही भविष्य में किसी भी घटनाओं की जांच में कठिनाई उत्पन्न न हो एवं आम जनता का सुरक्षा के प्रति विश्वास बना रहे। उन्होंने सभी थाना परिसरों के मुख्य द्वार, आम नागरिक शिकायत कक्ष अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरा लगाने की मांग की है। ताकि पुलिस कार्य प्रणाली में पारदर्शिता बना रहे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...