रांची, अक्टूबर 6 -- खूंटी, संवाददाता। जिले के सभी थाना परिसरों में 7 अक्टूबर से 20 अक्तूबर तक रोजगार शिविर आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन के सहयोग से गार्डियंस सिक्यूरिटी एंड फैसिलिटी लिमिटेड द्वारा आयोजित इस शिविर में 620 बेरोजगार युवकों को रोजगार का अवसर मिलेगा। चयनित अभ्यर्थियों को 17,500 से 25,000 रुपये तक वेतन और अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। भर्ती अधिकारी जीतेन्द्र सिंह ने बताया कि यह भर्ती केवल पुरुषों के लिए होगी। इसमें सुरक्षा जवान के 520 पद और सुरक्षा सुपरवाइजर के 120 पद पर बहाली की जाएगी। अभ्यर्थियों की आयु 18 से 40 वर्ष, लंबाई जवान के लिए 165 सेमी और सुपरवाइजर के लिए 170 सेमी अनिवार्य है। शैक्षणिक योग्यता क्रमशः मैट्रिक और स्नातक रखी गई है। उन्होंने बताया कि 7 अक्तूबर को अड़की थाना, आठ को कर्रा थाना, नौ को खूंटी,11 को मुरहू, 13 को ...