सिमडेगा, नवम्बर 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। लघु सिंचाई गणना एवं जल निकाय गणना को लेकर गुरुवार को नगर भवन में जिला स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उदघाटन मुख्य रुप से उपस्थित लघु सिंचाई प्रमंडल के ईई रामाकांत प्रसाद और ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के ईई अरुण कुमार ने दीप जलाकर किया। मौके पर ईई अरुण कुमार और रामाकांत प्रसाद ने कहा कि जिले में सरकार द्वारा बनाए जा रहे पानी से संबंधित सभी परिसंपति की गणना करते हुए डाटा इंट्री करना है ताकि जिले को एक सही आंकड़ा मिल सके। उन्होंने बताया कि गणना के तहत पानी के सभी स्रोत जैसे चापाकल, तालाब, नहर, डोभा, नदी, नाला चेकडैम, कुंआ, चुंआ आदि की गणना करनी है। गणना के संबंध में अन्य कई जानकारी भी संबंधित लोगों को दी गई। कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षकों ने भी प्रगणको को कई जा...