प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- प्रतापगढ़। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के सांसद, विधायक, एमएलसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, नगरपालिका, नगर पंचायतों के अध्यक्ष, वार्ड सभासद, ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत सदस्यों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रविवार छह जुलाई को संवाद करेंगे। इसके लिए शासन के संयुक्त सचिव जयप्रकाश पांडेय की ओर से भेजे गए पत्र में कहा गया है कि जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों से सामंजस्य बनाकर वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी को अनिवार्य रूप से शामिल कराएं। डीपीआरओ श्रीकांत दर्वे ने बताया कि इसके लिए सभी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन, ब्लॉक कार्यालय पर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से जुड़ने की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...