अररिया, नवम्बर 10 -- अर्धसैनिक बलों की पहुंची 66 कंपनियां, बिहार पुलिस तीन हजार सहित कुल पांच हजार से अधिक जवानों की की गई है तैनाती मतदान केदो पर थ्री लेयर सुरक्षा का किया गया है प्रबंध:एसपी अररिया,निज संवाददाता जिले की सभी छह विधानसभा सीटों के लिए चल रहा चुनाव प्रचार का शोर रविवार की शाम पांच बजे थम गया।11 नवंबर की सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदा होगा। निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से मुकम्मल तैयारी की गई है। जिले में अर्द्धसैनिक बलों की लगभग 66 कंपनियों के अलावा जिला पुलिस व होमगार्ड से पांच हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई है।हर बूथ पर तीन लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग जगह पर डिस्पैच सेंटर बनाये गये हैं। इधर, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं निर्भीक मतदान सुनिश्चित करने...