मोतिहारी, दिसम्बर 11 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पूर्वी चंपारण की केसरिया विधानसभा यात्रा से जिले की बच्चियों को नए साल से पहले ही तोहफा मिल गया। केसरिया प्रखंड अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में करीब 12 लाख रुपए खर्च कर सार्वजनिक पुस्तकालय बनायी गयी है। मुख्यमंत्री ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया व छात्राओं को समर्पित किया। सीएम के साथ डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, डीएम सौरभ जोरवाल, एसपी स्वर्ण प्रभात आदि उपस्थित थे। इससे यहां रहकर पढ़ाई करनेवाली छात्राओं को बहुत लाभ होगा। इस लाइब्रेरी में पाठ्यक्रम के साथ-साथ प्रतियोगिता परीक्षा की भी पुस्तकें मिल सकेंगी। जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों में बनेगी लाइब्रेरी : डीईओ राजन कुमार गिरि व डीपीओ समग्र शि...