पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, वरीय संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के मद्देनजर मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट से परिचित कराने एवं मतदान प्रक्रिया के प्रति विश्वास एवं पारदर्शिता को बढ़ावा देने हेतु एकीकृत ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (इडीसी) का शुभारंभ जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा किया गया। जिलाधिकारी ने बैलेट यूनिट का बटन दबाकर डमी वोटिंग की एवं वीवीपैट पर्ची का मिलान कर उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं नागरिकों को ईवीएम एवं वीवीपैट की कार्यप्रणाली तथा पारदर्शिता के महत्व की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए ईवीएम जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, ताकि हर मतदाता मतदान की प्रक्रिया से भलीभांति अवगत हो सके। ...