सहरसा, मई 12 -- सहरसा हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया। शनिवार को डीएम वैभव चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता करते दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा गरमा आच्छादन, उर्वरक, बीज वितरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना फार्मर रजिस्ट्री,कृषि यांत्रिकरण योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी। गरमा मौसम में पांच प्रकार का बीज मूँग, उड़द, मूँगफली, रागी मरूआ, कौनी, चीना, सावा, सूर्यमुखी तिल एवं जूट का प्राप्त लक्ष्य 2356.20 कि्ंवटल के विरूद्ध कुल प्राप्त 2355.96 क्विंटल बीज के आलोक में 2355.96 कि्ंवटल बीज का वितरण किसानों के मध्य कर दिया गया है, जो शत्-प्रतिशत है। गरमा बीज वितरण में सहरसा जिला राज्य में प्रथम स्थान पर है। जिलाधिकारी द्वारा प्रशंसा की गई एवं इसी प्रकार कार्य करने हेतु ...