भागलपुर, जून 29 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले के सभी 16 अंचल कार्यालयों में कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) खोले जाएंगे। इसके लिए 200 वर्गफीट जमीन की जरूरत होगी। सीएससी के लिए जमीन ढूंढ़कर आवंटित करने का अधिकार अंचल अधिकारी को दिया गया है। अंचल परिसर में सीएससी का काउंटर होने से आमजन को जमीन संबंधित कामकाज के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा और उसे अतिरिक्त शुल्क भी नहीं देने पड़ेंगे। राजस्व और भूमि सुधार विभाग की ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए लोगों को भटकने की शिकायत पर विभागीय सचिव ने सभी जिलों को सीएससी के लिए जमीन आवंटित करने का निर्देश दिया है। जानकारों ने बताया कि कॉमन सर्विस सेंटर पर सेवा के लिए सरकार की ओर से सेवाओं का दर भी निर्धारित कर दिया गया है। इन कॉमन सर्विस सेंटर पर लोगों को जमीन से जुड़े सभी कार्य कराने की सुविधा मिलेगी। इसमे...