कोडरमा, जुलाई 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के निर्देश पर कोडरमा जिला अंतर्गत सभी अंचलों में शनिवार को विशेष राजस्व कैम्प का शुभारंभ किया गया। ये कैम्प 19 जुलाई के अतिरिक्त 21 जुलाई तथा 22 जुलाई 2025 को भी आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य दाखिल‑खारिज, निबंधन, भूमि सुधार तथा अन्य राजस्व संबंधी लंबित मामलों का शीघ्र और पारदर्शी निष्पादन करना है। शिविर में विशेष रूप से 30 दिनों से अधिक समय से लंबित आपत्ति युक्त एवं आपत्ति रहित दाखिल‑खारिज मामलों को प्राथमिकता देते हुए निपटाया गया। संबंधित अंचल कार्यालयों में आवश्यक कागजातों का सत्यापन कर मामलों को निष्पादित किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, अपर समाहर्ता पूनम कुजुर तथा जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी ने विभिन्न अंचल कार्यालयों में जाकर शिविर की प्रगति की समीक्षा की।...