गया, नवम्बर 6 -- गया जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 11 नवंबर को मतदान होगा। जिले के सभी 10 विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हाईटेक इंतजाम किए हैं। ताकि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके। जिले में 3866 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से 650 बूथों को संवेदनशील चिन्हित किया गया है, जहां मतदान का समय शाम चार बजे तक ही निर्धारित किया गया है। वहीं, इमामगंज विधानसभा के सात बूथों पर विशेष परिस्थितियों को देखते हुए शाम तीन बजे तक ही वोटिंग कराई जाएगी। इसके अलावा इमामगंज के शेष 354 बूथों, गुरुआ के 12, शेरघाटी के 48, बाराचट्टी के 36, और बोधगया के 200 बूथों पर शाम 4 बजे तक मतदान संपन्न होगा। इसी तरह बोध...