भभुआ, सितम्बर 21 -- युवा पेज की लीड खबर जिले के संकुल संसाधन केन्द्रों पर मूल्यांकन कार्य शुरू छात्र-छात्राओं ने 10 से 18 सितंबर तक विधि अर्धवार्षिक परीक्षा कैमूर के 1181 प्राथमिक व मध्य विद्यालयों के विद्यार्थी परीक्षा में हुए थे शामिल ग्राफिक्स 01 सौ चौवन संकलन में शुरू है मूल्यांकन कार्य 97 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने दी थी परीक्षा भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार राज्य शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देशानुसार स्कूलों में बच्चों की हुई अर्धवार्षिक परीक्षा का मूल्यांकन शुरू हो गया है। जिले के सभी 154 संकुलों पर चल रहा मूल्यांकन कार्य 16 तारीख से शुरू होकर 26 तारीख तक किया जाएगा। शिक्षक मूल्यांकन के साथ-साथ मार्क्स फोलियो तैयार कर संबंधित प्रभारी को देंगे। मार्क्स फोलियो के माध्यम से प्रगति पत्र तैयार किया जाएगा और उसे 27 सितंबर को बच्चों के बीच व...