बाराबंकी, मई 14 -- बाराबंकी। रेलवे के लिए प्रमुख नदियों पर लोहे के पुल निर्माण में उत्कृष्ट योगदान देने पर रेलवे के संयुक्त निदेशक शिवाकांत चतुर्वेदी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। श्री चतुर्वेदी बाराबंकी जिले के रामसनेहीघाट क्षेत्र के मेहौरा गांव के मूल निवासी है। सम्मान मिलने के बाद गांव पहुंचे श्री चतुर्वेदी को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि उन्हें यह सम्मान मुंबई के पांच सितारा होटल में इंडियन स्टील कांस्ट्रकक्शन द्वारा आयोजित सेमिनार में दिया गया। कहा कि भारतीय रेलवे में महत्वपूर्ण इस्पात पुलों जिसमें ब्रहमपुत्र नदी पर बोगीपुल, कश्मीर घाटी के चेनाब पुल, पटना तथा मुंगेर में गंगा नदी पर बने पुल आदि उल्लेखनीय कार्य हैं। अवार्ड के लिए चुने गए वह एक मात्र रेलवे के अधिकारी रहे। उनके छोटे भाई शशिक...