पीलीभीत, मई 14 -- जिले में समग्र शिक्षा अभियान के लेखा विभाग के कर्मचारियों की घोर लापरवाही के चलते परिषदीय स्कूलों में कार्यरत शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का अप्रैल महीने का मानदेय अभी तक नहीं मिला है। जबकि शासन से एक सप्ताह पहले ही विभाग को ग्रांट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें समय से अल्प मानदेय न मिलने पर शिक्षामित्र और अनुदेशक आर्थिक तंगी से गुजर बसर कर रहे है। पीलीभीत जिले में परिषदीय स्कूलों में समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 1435 शिक्षामित्र 10 हजार रुपए मासिक मानदेय व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत करीब 580 अनुदेशक 9 हजार रुपए मासिक अल्प मानदेय पर शिक्षण कार्य कर रहे हैं। जिले में शिक्षामित्रों को समग्र शिक्षा अभियान एवं बेसिक शिक्षा योजना से दो श्रेणियों में कार्यरत होने से शिक्षामित्रों को अलग-...