जमशेदपुर, मई 18 -- शनिवार को शिक्षक समस्या निवारण दिवस पर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ (पूर्वी सिंहभूम) का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय से मिला। इस दौरान शिक्षकों को परिवहन भत्ता का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत की गई। संघ ने डीएसई को बताया कि उच्च न्यायालय द्वारा राजेंद्र कुमार कर्ण एवं अन्य बनाम राज्य सरकार मामले में पारित न्यायादेश में स्पष्ट कहा गया है कि जबतक अंतिम आदेश पारित नहीं होता, तबतक मकान किराया भत्ता एवं परिवहन भत्ता का भुगतान शिक्षकों को नियमित रूप से किया जाए। बावजूद इसके, पूर्वी सिंहभूम में संबंधित शिक्षकों को यह भत्ता नहीं दिया जा रहा है। वहीं, सरायकेला, रांची, बोकारो और धनबाद जैसे अन्य जिलों में इसका भुगतान हो रहा है। संघ ने...