संतकबीरनगर, मई 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले में मेधावियों की कमी नही है। जिले के बड़गो गांव के रहने वाले विभांशु सिंह ने मूट कोर्ट प्रतियोगिता में देश में प्रथम स्थान हासिल किया है। इस प्रतियोगिता में 60 टापटेन ला यूनिर्वसिटी के मेधावियों ने प्रतिभाग किया था। इंदौर के एक्रोपालिस इंस्ट्रीटूयस आफ ला कालेज में मूट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। देश में प्रथम स्थान हासिल करने की जानकारी मिलने पर परिजन खुशी से झूम उठे । खलीलाबाद नगरपालिका क्षेत्र के बड़गों गांव के हेमत सिंह के बेटे एमआईआईटी पीस यूनिर्वसिटी पूणे में बीबीए एलएलबी की पढाई कर रहे हैं। इस दौरान देश के 60 प्रसिद्ध ला कालेज के छात्रों का कंपटीशन मूट कोर्ट का आयोजन इंदौर के एक्रोपालिस इंस्ट्रीटूयस आफ ला कालेज में किया गया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के जस्ट...