सिमडेगा, अगस्त 14 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। सांस्कृतिक संस्था आदिकला मंच के कलाकारों ने बुधवार को डीएसओ सह जिला संस्कृति नोडल पदाधिकारी मनोज कुमार से शिष्टाचार भेंट की। नागपुरी लोक कलाकार बनफूल नायक के नेतृत्व में सभी ने खेल पदाधिकारी का जिले में स्वागत किया। साथ ही सरकार द्वारा पूर्व में चलाई जा रहे शनि परब और सुबह सवेरे कार्यक्रम को फिर से शुरू कराने की अपील की। डीएसओ ने कहा कि अब झारखंड के वृद्ध कलाकारों को पेंशन दिया जाएगा। साथ ही वैसे कलाकार जो बीमार और अस्वस्थ हैं, उन्हें भी सरकार की तरफ से सहयोग राशि प्रदान की जाएगी। इस योजना का लाभ जिला के कलाकारों को मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। समिति के लोगों ने कहा कि प्राकृतिक पर्व करम के अवसर पर करम पूर्व संध्या का आयोजन सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के सहयोग से होता रहा है। उसे भी निरंत...