नोएडा, जुलाई 6 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। जिले के तीन वुशू खिलाड़ियों ने जूनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में एक स्वर्ण समेत पांच पदक जीतकर गौतमबुद्धनगर का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता का आयोजन हैदराबाद में किया गया, जिसमें विभिन्न राज्यों के 800 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। जिला वुशू एसोसिएशन के सचिव अजय शर्मा ने बताया कि जूनियर राष्ट्रीय वुशू चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिले के बुधम लामा ने नंदाओ स्पर्धा में स्वर्ण, नानक्वान स्पर्धा में रजत और नानगुन में कांस्य पदक हासिल किया। वहीं आर्यमन शर्मा ने ताइजीजियन में कांस्य और प्रियांशु ने चौधरी ने भी सांडा कैटेगरी में कांस्य पदक जीता। आर्यमान शर्मा अपने पिता मंदीप शर्मा से खेल की बारीकियां सीखते हैं। इस प्रतियोगिता के लिए इन खिलाड़ियों का चयन 9 से 12 मई तक मे...