खगडि़या, अगस्त 18 -- खगड़िया, हिन्दुस्तान सवंाददाता जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की रविवार को शहर के हाजीपुर मुहल्ले में आयोजित बैठक में जिले के वशिष्ट शिक्षकों का जल्द वेतन निर्धारण की मंाग की गई।जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन ने कहा कि राघवेंद्र शर्मा बनाम बिहार सरकार के फैसले के तहत प्रोन्नति के वेतन निर्धारण के संबंध जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना खगड़िया को मिलने का विचार विमर्श किया गया। वही एमएसपी का लाभ शिक्षकों को जल्द मिलना चाहिए, जो अभी विभाग द्वारा पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है। यह बहुत ही खेद का विषय है। वही विशिष्ट शिक्षकों का वेतन निर्धारण अभी तक विभाग द्वारा नहीं किया जा रहा है। जिससे शिक्षकों को काफी आर्थिक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा नियमित शिक्षकों का तीन वार्षिक वेतन वृद्ध...