सहरसा, अप्रैल 11 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता‌। जिले में दर्जनों विमुक्त बंधुआ मजदूर पेंशन योजना से वंचित है। राज्य सामाजिक सुरुक्षा पेंशन योजना तहत पूर्व में लगभग 87 विमुक्त बंधुआ मजदूर को पेंशन दी जाती थी। लेकिन विभाग द्वारा विगत कुछ वर्षों पूर्व‌ सभी तरह के पेंशन योजना को बंद कर नये नियमावली तहत पेंशन शुरू किया गया। जिसमें पेंशन धारी विमुक्त बंधुआ मजदूर उपेक्षित हो गये। जानकारी अनुसार विभाग द्वारा सभी बीडीओ से विमुक्त बंधुआ मजदूर की सूची की मांग की गई थी। लेकिन विमुक्त बंधुआ मजदूर की सूची पोर्टल पर अपलोड नहीं करने से विभाग द्वारा पेंशन का प्रावधान नहीं किया गया और पेंशन धारी का पेंशन बंद हो गया। विभाग द्वारा छह विभिन्न तरह के पेंशन योजना संचालित की जा रही है। जिसमें विमुक्त बंधुआ मजदूर के लिए योजना नहीं है। जबकि विभाग द्वारा विमुक्त...