औरंगाबाद, अक्टूबर 28 -- औरंगाबाद जिले के विभिन्न हिस्सों में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। एक तरफ लोग छठ पूजा सहित अन्य कार्यों को लेकर घर में ताला बंद कर अपने गांव गए तो दूसरी तरफ चोरों ने लाखों रुपए का चूना लोगों को लगा दिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बिजौली रोड में इंदल यादव के मकान का ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति लेकर कर चले गए। इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बिजौली रोड में डीएवी स्कूल के पीछे इंदल यादव का मकान है। वह मूल रूप से झारखंड के पलामू जिला के पिपरा थाना क्षेत्र के बरदाग के रहने वाले हैं। उन्हें सूचना मिली कि घर का ताला टूटा हुआ है। बाद में वह घर पर आए तो अंदर का सारा सामान बिखरा हुआ था। लगभग 1.55 लाख रुपए नगद और पांच लाख रुपए के जेवर की चोरी कर ली गई है। सोने की चेन, सोने के तीन अंगूठी, झुमका, मंगलसूत्र, हार आ...